बदहाल बिहार को बेहतर बिहार बनाने के लिए जन सुराज एक मात्र विकल्प है: मिथलेश सिंह
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनीष कुमार: जन सुराज द्वारा ईसुआपुर प्रखंड में जैथरा पंचायत के गलीमापुर गांव में पी के यूथ क्लब प्रखंड कोऑर्डिनेटर मिथलेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारधाराओं को बताया गया समाज में जन सुराज को तीसरे विकल्प के रूप में बताया गया। प्रखंड कोऑर्डिनेटर मिथलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन कहा कि बदहाल बिहार को बेहतर बिहार बनाने के लिए जन सुराज एक मात्र विकल्प है। इस कार्यक्रम में अन्य वक्तयो ने अपना- अपना बातो को रखा। इस अवसर पर पानापुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रुपेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी ऋषि कुमार, मुखिया राजीव रंजन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राहुल सिंह, गोल्डी श्रीवास्तव, विक्की महतो, भोला महतो, राजू महतो, डेविड कुशवाहा, मोतीलाल राम, समाजसेवी सुधीर सिंह, ललन प्रसाद सिंह, एवं क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।