मशरक में बिजली के उच्च क्षमता के तार टूटने से करकटनुमा दुकान जलकर राख!
सारण (बिहार): मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के चन्देश्वर मोड़ पर बिजली का उच्च क्षमता का तार टूटकर गिरने से करकटनुमा दुकान में आग लग गई,आग ने देखते ही देखते सब कुछ जलाकर राख कर दिया। दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि वह नगरा का रहने वाला है और चंदेश्वर मोड़ पर उसकी सीमेंट का खंभा बनानें का काम करता है उसी को लेकर एक करकटनुमा दुकान बना रखा है जिसमें वह सोता है और सभी आवश्यक सामान रखा हुआ था। घटना के समय वह घर गया हुआ था । उसी के उपर उच्च क्षमता के जा रहें बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा और दुकान में आग लग गई आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया। उसने बताया कि दुकान में रखें 5 हजार नगदी समेत लगभग-लगभग 50 हजार रुपए की क्षति हुई है वहीं बगल में सोए कुते की उसकी चपेट में आ जाने से मौत हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय इलाक़े में चहल-पहल नहीं थी अन्यथा बड़ी घटना घटने से बच गयी।