बीपीएससी शिक्षक बहाली में उमड़ी भीड़! ट्रेन और बस की भी असुविधा! एक गिड़ते गिड़ते बचा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण एक यात्री की जान जाते-जाते बची, ट्रेन में चढ़ने के समय गेट पर लटक कर यात्रा करने को विवश थे यात्री! कटिहार जिले में बीपीएससी परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को किया गया था। 11000 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए कटिहार पहुंचे थे। शनिवार को सभी परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपने घर को वापस लौटने के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे, जहां ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन पर चढ़ने के लिए परिक्षार्थियों में काफी अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ट्रेन के बोगी में चढ़ने के लिए एक दूसरे को धकेल कर अंदर किसी तरह कुछ परीक्षार्थी पहुंच गए तो कुछ परीक्षार्थी ट्रेन के गेट पर ही लटक कर घर जाने को विवश थे। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और चढ़ने के दौरान एक परीक्षार्थी का पैर स्लिप कर गया और वह गिर गया। लेकिन इसी दौरान गेट पर खड़े कुछ और परीक्षार्थियों ने उसे पकड़ लिया, जिसके कारण उसकी जान बाल बाल बची। अब सवाल यह उठता है कि जब भी प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रहे तो उस जगह पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में तैनात रहना चाहिए। ताकि उनकी देखरेख में यात्री ट्रेन रुकने के बाद ही चढ़े और ट्रेन खुलने के बाद किसी को चढ़ने नहीं दिया जाए दिया जाए। लेकिन ऐसा रेलवे स्टेशन पर कहीं देखने को नहीं मिला। रेल प्रशासन की और से किया गया दावाखोखले साबित हुए। प्लेटफार्म पर सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं किया गया था।