अपराध: बैंक कर्मी से हथियार के बल पर बाइक समेत कैश की लूट!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी दाउदपुर मुख्य पथ पर बंगरा फक्कड़ बाबा स्थान के समीप नहर पर मंगलवार को दोपहर बंधन बैक के एक कर्मी से अपराधियों द्वारा हथियार के भय दिखाकर बाइक सहित नगद 95 हजार तथा 15 रुपये नगद की लूट का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में दाउदपुर बंधन बैक के कैशियर राजू महतो ने बताया कि हमारे शाखा के कर्मी उपेंद्र कुमार गुप्ता माँझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में ग्राहकों से कलेक्शन करने गए हुए थे। अपनी बाइक से वापस लौटने के दौरान बंगरा फक्कड़ बाबा के दक्षिण नहर पर पूर्व से घात लगाकर खड़े अपराधकर्मियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर उनकी बाइक व रुपये भरा बैग लुटकर फरार हो गए। उसके बाद कर्मी ने इसकी सूचना दाउदपुर बंधन बैंक और मांझी थाना पुलिस को दी ।
उन्होंने बताया कि बैक के फील्ड कर्मी के पास कलेक्शन का रुपया 95 हजार 15 रुपया और बाइक अपराधियों ने लुट ली। अपराधी तीन की संख्या में थे। इस सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि लूट की घटना हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।