स्वास्थ्य केंद्र के वातावरण का रोगियों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है!: डॉ रोहित कुमार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, ने बताया कि माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। अस्पताल परिसर में लगे फूल के उद्यान में समय निकालकर फूलो की बागवानी भी करते नजर आते हैं। एक सवाल के जबाब में रोहित कुमार ने बताया कि अब माँझी में मरीजों के लिये जिम के साथ व्यायाम करने के लिए तमाम उपकरणों को भी लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों एवं कर्मियों की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण होती है। मरीज़ों के साथ सहज व्यवहार, उचित प्रबंधन के अलावा सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करना समय समय पर हमारे लिये अतिआवश्यक होता है। स्थानीय ग्रामीणों के बीच सभी तरह के सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों को लेकर समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।