"मंदिरों से मूर्तियों की चोरी व पुजारियों पर हमलों के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ!": सिग्रीवाल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मंगलवार को मझनपुरा स्थित राम लक्ष्मण जानकी मन्दिर के पुजारी की निर्मम हत्या की खबर पाकर पहुँचे निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने हत्याकांड को सनातन पर कायरतापूर्ण हमला बताते हुए इसकी तीब्र भर्त्सना की है। ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक के भीतर सरयु नदी के किनारे माँझी के ताजपुर से छपरा शहर तक के आध्यात्मिक व ऐतिहासिक महत्व के अधिकांश मंदिरों से मूर्तियों की चोरी व पुजारियों पर हमलों के पीछे किसी न किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ है। मौके पर उन्होंने सारण के डीआईजी को फोन करके उक्त हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।