सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने हनुमान गढ़ी मन्दिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद! अटल घाट का किया मुआयना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल मंगलवार को माँझी रामघाट पहुँचे। इस दौरान उन्होंने हनुमान गढ़ी मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा मौके पर मौजूद संत रामसेवक दास एवम संत रामदास उदासीन का चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। सांसद ने केन्द्र सरकार के नमामि गंगे परियोजना के तहत रामघाट पर चल रहे अटल घाट का मुआयना किया तथा छठ पर्व के पूर्व घाट के निर्माण पर जोर दिया। उक्त मौके पर भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, जय किशोर सिंह, रंजन शर्मा, नागेन्द्र ठाकुर के अलावा बुडको कम्पनी के एसडीओ आनन्द मोहन सिंह, संवेदक रामानुज शर्मा तथा अजित कुमार आदि भी मौजूद थे।