गौ से भरी पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर मौ'त!
घटना में भाजपा युवा मोर्चा के बरारी अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष हेमंत चौहान के पिता की मौ'त!
अक्रोशित ग्रामीणों ने बरारी- सेमापुर मुख्य सड़क को किया जाम!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरारी सेमापुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही गौ से भरी पिकअप ने सामने से बाईक से आ रहे, भाजपा युवा मोर्चा बरारी अध्यक्ष हेमंत चौहान के पिता विमल चौहान को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिस कारण घटनास्थल पर ही विमल चौहान की मौत हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार बरारी प्रखंड क्षेत्र के रोनिया पंचायत के घुसकी गांव निवासी 55 वर्षीय विमल चौहान अपने घर से बाइक से बरारी ब्लॉक के लिए निकले थे। इसी बीच जैसे वे सिवाना पहुंचे, तभी बरारी के तरफ़ से तेज रफ्तार से आ रही मवेशी से भरी अनियंत्रित पिकअप ने विमल चौहान को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही विमल चौहान की मौ *त हो गई। साथ ही आपको बता दें कि दुर्घटना के समय पिकअप गाड़ी में एक दर्जन मवेशी लदे हुए थे। हालंकि घटना के बाद पिकअप चालक घटना स्थल से फरार होने में सफल रहा। सूत्रों की माने तो बरारी और सेमापुर के रास्ते बड़े पैमाने पर गौ तस्करी हो रही है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप में लदे मवेशियों को उतार कर पिकअप को छतिग्रस्त कर गड्ढे में पलटा दिया और बरारी सेमापुर मुख्य सड़क को जाम कर जमकर बवाल किया। जिस कारण घंटो तक आवागमन बाधित रही। घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी, जिसके बाद सदर एसडीपीओ शशि शेखर घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर जाम को छुड़ाया तथा आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया गया। साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। उधर गाड़ी मालिक और गाड़ी चालक के खोज में पुलिस जुटी हुई है।