पोषण ट्रैकर से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता एस शर्मा: माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में पोषण ट्रैकर से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ रंजीत कुमार सिंह व सीडीपीओ पूजा रानी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण दूर करने के प्रयासों में गुणात्मक सुधार आएगा। पोषण ट्रैकर द्वारा ही आंगनबाड़ी खोलना, गृह भ्रमण, वृद्धि निगरानी, सुखा राशन वितरण आदि कार्य किया जाता है। जिसका विभाग के द्वारा मूल्यांकन भी किया जाता है। मापदंड के अनुरूप मिलने पर पोषण से संबंधित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान मतदाता जागरूकता के लिए भी प्रेरित किया गया। बीडीओ ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान में किसी भी दल का समर्थन कतई नहीं करना है। न ही किसी भी प्रत्याशी या पार्टी की रैली में भाग लेना है। उक्त मौके पर मांझी की सभी महिला पर्यवेक्षिका, विभिन्न पंचायतों से आई आंगनवाडी सेविका व ग्रामीण उपास्थित थे।