सज-धज कर तैयार हुआ दाउदपुर स्टेशन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: सज-धज कर तैयार दाउदपुर स्टेशन पर अब थावे- टाटा नगर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो जाएगा। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल गुरुवार को उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ हीं छपरा-सिवान मुख्य सड़क मार्ग से दाउदपुर स्टेशन के बीच नवनिर्मित संपर्क पथ का लोकार्पण करेंगे। उक्त ट्रेन के ठहराव से दाउदपुर व आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी। यह जानकारी भाजपा के युवा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू ने दी।