दिव्य कला महोत्सव में दिव्य छात्रों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स से मंत्री जी हुए प्रभावित!
मेरठ (उत्तरप्रदेश): उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शनिवार को दिव्य कला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे राज्य के भिन्न भिन्न क्षेत्रों से दिव्यांगो से जुड़े संस्थाओं ने भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम में ओम साईं स्पेशल स्कूल राजेंद्र नगर (ग़ाज़ियाबाद) के स्टाल पर राज्य के माननीय मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप आकर बच्चों के द्वारा बनाए गए सामग्री देखकर अति प्रभावित हुए। स्कूली बच्चों के द्वारा बनाए गए सुंदर पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई थी। वहीं मंत्री नरेंद्र कश्यप के द्वारा स्कूल से प्रभावित होकर एक पेंटिंग प्रदान कर स्कूल के हेड श्रीमती मंजू गुप्ता मंत्री को सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार यह स्कूल विभिन्न तरह के दिव्यांग जैसे बधिर, नंद बुद्धि, ऑटिजम, स्पीच प्रोब्लम, स्लो लर्नर के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। ग़ाज़ियाबाद में स्थित इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए सारी सुविधाएँ जैसे स्पीच थिरैपी, हियरिंग टेस्ट, मनोवैज्ञानिक जाँच, ऑक्यूपेशनल थेरेपी सहित सेंसरी इंटीग्रेशन थेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध है।