माँझी में नरेन्द्र मोदी विचार मंच की बैठक में दी गई मुद्रा बैंक लोन की जानकारी!
सारण (बिहार):रविवार को माँझी नगर पंचायत के उर्मिला देवी शिक्षा मंदिर में नरेन्द्र मोदी विचार मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंच के सक्रिय सदस्य शामिल हुए। बैठक में माँझी नगर पंचायत सहित प्रखंड के अन्य पंचायतों में अभियान चला कर युवाओं को मंच से जुड़ने की सलाह दी गई। बैठक में मंच से जुड़े लोगों ने युवाओं को प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मुद्रा बैंक लोन की जानकारी दी गई। इस बाबत मंच के उपाध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि मुद्रा बैंक युवाओं को स्वरोजगार खड़ा करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। माँझी नगर पंचायत में अत्यंत गरीब दुकानदारों को इस योजना के तहत अपना रोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से दस हजार रुपये तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है। छोटे रोजगार यथा सब्जी बेचने वाले तथा रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले को भी इस योजना के तहत एक हजार से लेकर दस हजार तक का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है।