निशुल्क शिविर में 200 लोगों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत अंतर्गत युवा शक्ति घोरहट के कार्यालय में कैम्प लगा 200 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। रविवार को बड़ी संख्या लोग कैम्प में पहुंचे, जिसमें से 200 राशन कार्ड वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए। घोरहट पंचायत के बीडीसी सह भाजपा अनुसूचित जन जाति के जिलाध्यक्ष प्यारे अंगद ने बताया कि शिविर में पहुचे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सुबह से की युवा शक्ति के कार्यकर्ता सक्रिय रहे।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद लोग सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर अपना निशुल्क इलाज करवा सकते है। वैसे लोग जिनके पास या उनके परिवार में राशन कार्ड है वे अपने परिवार के साथ कैंप मे आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।