मंजु गुप्ता वीमेन लीडरशिप अवार्ड 2024 से हुई सम्मानित!
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश): राज नगर एक्सटेंशन में स्थित परिवर्तन स्कूल के प्रांगण में श्रीमती मंजु गुप्ता को वीमेन लीडरशिप अवार्ड 2024 प्रदान किया गया। श्रीमती मंजु गुप्ता को यह अवार्ड उनके 32 वर्षों से दिव्याँग बच्चों और बच्चियों को विशेष शिक्षा प्रदान करने और उनके जीवन में अमूल परिवर्तन करने के उपलक्ष्य में दिया गया है। श्रीमती मंजू गुप्ता ग़ाज़ियाबाद के राजेंद्र नगर में दिव्यांग बच्चों के लिए ओम साईं स्पेशल स्कूल के नाम से एक स्पेशल स्कूल चला रही है, जिसमें 25 ऑटिस्टिक बच्चे, 40 बधिर बच्चे, 54 मंद बुद्धि के बच्चे, 5 अंध बाधित, 21 स्लो लर्नर बच्चे और 50 अंडर प्रिवलेजेड बच्चे अध्ययन कर रहे है। इस विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षा के अलावा स्पीच थेरेपी, श्रवण जाँच, मनोवैज्ञानिक जाँच, ऑकुपेशन थेरेपी, प्रीस्कूल, योगा, सेंसरी इंटीग्रेशन थेरेपी इत्यादि हर चिज की व्यवस्था है। इस विद्यालय में विशेष शिक्षक के अतिरिक्त स्पीच थेरापिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट, योगा टीचर के विशेषज्ञ उपलब्ध है। इस विद्यालय से बच्चे अध्ययन करने के बाद सामान्य स्कूल में पढ़ रहे है। बड़े होने के बाद कई बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रोज़गार कर रहे है।