चार दिनों से नल जल का सप्लाई बंद, मचा हाहाकार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी नवगठित नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में चार दिनों से नल जल का सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। एक तो गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। दूसरा रमजान का शुरू होते ही पानी बंद होने के कारण लोग पानी के लिए गैलन, बोतल ,बाल्टी आदि लेकर चापाकल की तरफ भागते नजर आ रहे हैं। चापाकल की संख्या भी कम होने एवं दूर दराज होने के कारण लोगों को घर से एक किलोमीटर दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार से की गई लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगता। नल जल योजना पर तो पानी की तरह पैसा बहाया गया। लेकिन लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचा और जहां पहुंच भी गया तो चार दिनों से सप्लाई बंद कर दिए जाने से मुसीबत खड़ी हो गई है।
क्या है मामला?
अनुरक्षक अनिल कुमार यादव बताते हैं कि मेरे जमीन में टंकी लगाया गया तथा मुझे निर्धारित समय के अनुसार पानी सप्लाई देने को कहा गया। इसके आवाज में मुझे प्रति माह दो हजार रुपया मिलने की बात कही गई। ठेकेदार के कथनानुसार मैं कार्य करता रहा। आज 5 वर्ष बीत गया जिसमें मात्र तीस हजार रुपया मुझे प्राप्त हुआ। जिस कारण सप्लाई बंद कर दिया गया है।
50% लोगों के घर तक नहीं टपका नल से जल!
इस वार्ड में 50% लोगों के यहां नल तो पहुंच गया लेकिन जल आज तक नहीं निकल सका। जिसकी शिकायत लोग अधिकारी एवं ठेकेदार के पास करते रहे। लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। इसी तरह दर्जनों घर ऐसे हैं। जिनके पास नल का पाइप तक नहीं पहुंच सका है। अधिकांश घरों तक जाने वाले पाइप टूट चुका है।मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। पेन पेपर में सही चलने वाला नल जल का जमीनी हकीकत कुछ और ही है।