भाजपा का जल्द होगा सफाया!: निरंजन सिंह
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के जदयू नेता निरंजन सिंह ने अपने ही पार्टी जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में नोडल अफसर की बहाली को लेकर तंज कसा है साथ ही साथ उन्होंने भाजपा के साथ जदयू को भी चेतवानी दे दिया है कि अब समय दूर नहीं है जब मुंह की खानी पड़ेगी।
बातचीत के क्रम में जदयू नेता निरंजन सिंह ने बताया कि जदयू और भाजपा दोनों के द्वारा मिलकर सवर्ण विरोधी बहाली निकाली गई थी, जो अब रद्द हो गई। सवर्णों के आगे सरकार को झुकना था और झुकना पड़ा। भाजपा और जदयू यह दोनों स्वर्ण विरोधी हो चुके हैं। उन्होंने दोनों पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन दोनों पार्टियों में बदलाव नहीं हुआ तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भी स्वर्ण उनका विरोध करेंगे तथा इस विरोध का खामियाजा दोनों पार्टियों को भुगतना पड़ेगा।