हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ के साथ विभागीय अधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक:
सामुदायिक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना एचडब्ल्यूसी के सीएचओ की भूमिका महत्वपूर्ण: सिविल सर्जन
एचडब्ल्यूसी पर लगभग 151 प्रकार की दवाओं और 14 प्रकार की जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता: डीपीसी
सारण (बिहार): स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्धेश्य से स्वास्थ्य संस्थानों में हर तरह की सुख सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। क्योंकि सामुदायिक स्तर पर बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत (सीएचओ) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की होती है। उक्त बातें सारण जिले के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही।
जिले के सभी पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल के सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, जपाइगो की क्षेत्रीय समन्वयक बनानी मिश्रा, पीएसआई के कार्यक्रम कार्यान्वयन प्रबंधक मुरलीधर शुक्ला और वरीय परिवार नियोजन समन्वयक राजीव कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डेटा ऑपरेटर सुमन कुमार, सदर अस्पताल छपरा और अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर के उपाधीक्षक, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
एचडब्ल्यूसी पर लगभग 151 प्रकार की दवाओं और 14 प्रकार की जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता: डीपीसी
जिला योजना समन्वयक सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल अधिकारी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि मिशन बुनियाद, टेली कंसलटेंसी, जन अरोग्य समिति, गैर संचारी विभाग (एनसीडी) से संबंधित जांच, एचडब्ल्यूसी में प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं पर उन्मुखीकरण, सेंटर पर उपलब्ध लगभग 151 प्रकार की दवाओं और 14 प्रकार की जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करना, एचडब्ल्यूसी के लिए कायाकल्प को लेकर उन्मुखीकरण, एचडब्ल्यूसी पर आयोजित विभिन्न प्रकार के आयोजन या कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन कॉर्नर बनाने पर चर्चा की गई और परिवार नियोजन से संबंधित दी जाने वाली सेवाओं के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया गया।