चोखा चटनी को छोड़कर दर्शक मख्खन को आत्मसात करें! - सिग्रीवाल
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: भोजपुरी गीतों के चोखा चटनी को आयोजन स्थल पर ही छोड़कर दर्शक मख्खन को आत्मसात कर दर्शक उसे अपने साथ ले जायें। यह बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शुक्रवार की रात माँझी के कटोखर में आयोजित द्विदलीय संगीत प्रतियोगिता के उदघाटन के बाद अपने सम्बोधन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि संगीत जीवन को सरस् बनाने का माध्यम है। कलाकार अपनी प्रस्तुति से समाज को आइना दिखाने का काम करते हैं। उन्होंने दर्शकों से अपील की कि संगीत के आध्यात्मिक पहलू को ग्रहण कर उसका अमृत पान करें तथा छाछ रूपी फूहड़पन को अपने अंदर प्रवेश नही करने दें तभी सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है।
मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व शिक्षक प्रभुनाथ सिंह ने सांसद को तथा सांसद ने गायक कलाकार द्वय सोनल सिंह तथा अनिरुद्ध आशिक को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। रातभर चले संगीत मुकाबले में कलाकारों ने शिव विवाह की आकर्षक संगीतमय प्रस्तुति कर स्रोताओं की वाहवाही लूटी। इससे पहले शिव मंदिर परिसर में चौबीस घण्टे का अखण्ड अष्टयाम सम्पन्न हुआ जिसमें गायक रितेश मिश्रा की टीम ने फिल्मी, पारम्परिक व लोक धुनों पर अष्टयाम की प्रस्तुति कर जबरदस्त धमाल मचाया। मौके पर भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, चैतेन्द्र नाथ सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय, संजय अनुपम तथा बबलू कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन शिक्षक व कवि बिजेन्द्र तिवारी ने किया। महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखण्ड के सरयुपार स्थित कल्याणनाथ धाम परिसर में ग्रामीणों के सौजन्य से 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम आयोजित किया गया, जिसमें गायक रामबहादुर सिंह की मण्डली ने आकर्षक कीर्तन प्रस्तुत किया। अनुष्ठान का संचालन समाजसेवी कृष्णा सिंह ने किया।