शॉर्ट सर्किट से घर और दुकान जल कर राख! लाखों की संपति नष्ट!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के लरकनिया टोला में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, एक घर और एक दुकान जलकर हुआ राख, एक परिवार आ गए खुले आसमान के नीचे! इस संबंध में घर के मालिक बबन महतो ने बताया कि घर पर कोई नहीं था। घर के समीप पिता जी की दुकान के बगल में बिजली पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट हुई और सबसे पहले दुकान में आग लग गई। इसके पश्चात आग ने घर को भी अपने चपेट में ले लिया। देखते देखते आग काफी विकराल रूप ले लिया। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया। इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग दमकल लेकर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। लगभग लाखों रुपए की क्षती हुई है। पीड़ित परिवार के घर जल जाने के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है। जिंदगी भर का कमाया हुआ पूंजी सभी जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद एक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।