शिव बारात की निकली भव्य झांकी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार):महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह जुलूस तथा अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के निरखापुर में शिव विवाह का आयोजन किया गया। इसको लेकर एक आकर्षक एवं भव्य झांकी की भी निकली गई जो निरखापुर से चलकर ग्यासपुर तक गई। उक्त झांकी में शिव विवाह के लिए बारात निकल गई, जिसमें गाजे बाजे के साथ सैकड़ो महिला पुरुष भी नृत्य करते दिखाई दिए। बताया जाता है कि आज पूरी रात जागरण का भी आयोजन किया जाएगा।