पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद! दो गिरफ्तार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के प्राणपुर से उत्पाद विभाग ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं इस मामले में दो अभियुक्त भी गिरफ्तार हुए है! मामले के बारे में जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मालदा से मुढ़ी के बोरे के में पिकअप वैन में शराब छुपाकर कटिहार लाया जा रहा था। जांच पड़ताल के दौरान उक्त पिकअप वैन से 265 लीटर विदेशी शराब और 24 लीटर बीयर बरामद किया गया है। इस मामले में मालदा जिला निवासी जय गुप्ता और पाकुड़ जिला निवासी सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है।