सफाई कर्मियों को मानदेय नहीं मिलने से रोष! डीएम को सौंपा ज्ञापन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय सिंह: स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालयों में शौचालय के सफाई करने वाले कर्मियों को कई माह से मानदेय नही मिलने पर उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस सम्बंध में मांझी प्रखंड के समन्यवयक अजीत कुमार सिंह, एकमा के अजय कुमार, जलालपुर के हर्षबर्धन सिंह व रिविलगंज के समन्यवयक ने संयुक्त रूप से सारण जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि सुपर स्टार सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड प्रखंडों में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सफाई कर्मी को प्रति सीट सफाई के लिए 50 से 100 रुपये भुगतान करने के लिए प्रखण्ड समन्यवयकों को आदेशित किया गया है। मगर भुगतान नही किया जा रहा है। ज्ञापन में शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में उक्त सिक्युरिटी को निर्देशित करने की मांग की गई है।