झोपड़ीनुमा घर में लगी आग! पूरी संपत्ति जलकर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: गुरुवार की देर रात झोपड़ीनुमा घर में लगी आग में एक मजदूर परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया। घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के आदर्शग्राम बरेजा की है, जहाँ एक गरीब परिवार की झोपड़ी में संचित कीमती व रोजमर्रा का सामान जलकर नष्ट हो गया। जिसमे वर्षो की परिश्रम से संजोया धन , कपड़ा , आभूषण चौकी विछावन, बर्तन, राशन नगदी समेत कई समान देखते ही देखते राख में बदल गए। पीड़ित परिवार के कमलेश महतो पत्नी आरती देवी ने बताया कि प्रतिदिन की भांति गुरुवार को खाना खाकर सो रहे थे तभी करीब तीन बजे रात बिजली की शर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। दंपति उसी घर मे सोए थे। बगल में स्टैंड फैन चल रहा था। इसी क्रम तार से चिंगारी उड़ी और आग तेज लपटों के साथ झोपड़ी में पकड़ लिया। परिजन निकल के बाहर भागे और शोर किया। गांव व मुहल्ले के लोग इकठ्ठा होकर आग पर काबू पाते तबतक सबकुछ जलकर कर नष्ट हो गया। ग्रामीण अंगद मिश्रा व रंजन यादव ने बताया कि बताया कि उक्त परिवार निहायत गरीबी अवस्था से गुजर बसर करता है। पीड़ित मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का पालन पोषण करता है। किसी तरह झोपड़ीनुमा आसियान बना कर रहता था। होली से पूर्व घर मे राशन व परिवार के लिए कपड़े खरीदे थे। वही पत्नी को नगद सात हजार रुपये रखने के लिए दिए थे वही भी आग की विभीषिका में समाप्त हो गया। अब तो दो जून की रोटी और आशियाने के लिए परिवार फफक फफक कर रोते नजर आए। वही इस घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया राजेश पांडेय ने मांझी सीओ को दिया। जहाँ सीओ ने तत्काल राजस्व कर्मचारी सतेंद्र पाण्डेय पहुँच आगलगी की जानकारी ली। तथा हरसंभव सहयोग का आश्वाशन दिया।