महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की। इसमें पुलिस ने महुआ शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर झारखंड के गुमला जिले के खटंगा गांव के चावा भगत के पुत्र भवरा उराव और विना उराव के पुत्र हरी उराव है। चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि उक्त लोगों के पास से 20 लीटर महुआ शराब बारामद किया गया।