अपहृत दो महिला व उसके तीन बच्चे अपहर्ता के साथ फरीदाबाद से बरामद!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने अपहृत दो महिलाओं और बच्चों को हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने अपहरण के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों की पहचान सीवान नगर थाना के मैनूदीन के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रवण पाल ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र से दो महिला व उसके तीन बच्चे गायब हो गए थे। मामले में गायब लोगों के परिजनों ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि आवेदन के अधार पर कांड संख्या 62 /24 दर्ज करते हुए मामले का जांच शुरू कर दिया गया था। पुलिस सर्विलांस के जरिए अपहृत लोगों तक पहुंची और महिला व बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेकर फरीदाबाद से स्थानीय थाना लाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं को धारा 164 के तहत बयान के लिए पुलिस अभिरक्षा मे शुक्रवार को सीवान भेज दिया गया।