बिहार दिवस पर छोटे ने किया सुंदर पेंटिंग्स, हुए सम्मानित!
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के बीकेबी हाईटेक स्कूल ताजपुर में बिहार दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। वहीं सैकड़ो बच्चों ने इस अवसर पर सुंदर-सुंदर चित्रकारी उकेरी जिन्हे देखते बन रहा था। इस दौरान बिहार व भारत के पेंटिंग के साथ राष्ट्र ध्वज व भी बनाए। इसके साथ ही बच्चों ने 'सुंदर बिहार निरंतर बिहार' 'स्वच्छ बिहार तो स्वच्छ भारत' का नारा लगाया। इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं ने बिहार के गौरव का भी चर्चा किया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट पेंटिंग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधान शिक्षिका स्वीटी कुमारी के द्वारा सम्मानित भी किया गया। उक्त मौके पर शिक्षिका पिंकी कुमारी, मोहिनी कुमारी, रिंकू भारतीय, अमित कुमार, राहुल कुमार साह तथा शिक्षक वीर बहादुर यादव के साथ दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।