सरकारी स्कूल के बच्चों ने लगाई कमाल की विज्ञान प्रदर्शनी!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय "हिन्दी मे आज शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। उक्त प्रदर्शनी में मुख्य रूप से वर्ग 6,7 एवम 8 वीं के बच्चों ने भाग लिया। वहीं इनके द्वारा उत्कृष्ट मॉडल बनाए जो दर्शकों के द्वारा खूब सराहा गया। उक्त प्रदर्शनी में मुख्य रूप से छात्र नीतिश कुमार, शीवांशु कुमार, सुमंत कुमार, आतिफ, फिज़ा, फरीना, मरियम, आँचल, शिलमणी, बेबी, उर्मिला, जया, अंजली, अंजनी सहित दर्जनों प्रतिभागियों के मॉडल सराहनीय रहे। इस प्रदर्शनी को कराने मे प्रमुख भूमिका विज्ञान शिक्षक शैलेन्द्र सर की रही। इस दौरान सभी शिक्षकों के साथ सैकड़ो छात्र व छात्राएं मौजूद रही।