कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग! हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर बाजार स्थित दुर्गामंदिर के समीप एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें करीब हजारों रुपये मूल्य के रद्दी सामग्री जल गई। घटना शनिवार सुबह की है। स्थानीय लोगों की तत्परता व मौके पर पहुंची मिनी दमकल की टीम ने घण्टो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार दुमदुमा गांव निवासी ओम प्रकाश वर्णवाल ने बताया कि अहले सुबह बाजार वासियों के द्वारा खबर मिली कि गोदाम में आग लग गई है। मौके पर पहुंचा तो देखा कि दमकल टीम समेत बड़ी संख्या में आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तबतक गोदाम में रखे भारी मात्रा में कार्टून समेत किराना के कई अन्य सामान जल चुके थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि लोगों के सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह होने के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बाजार घनी आबादी होने के कारण कुछ ही देर में अन्य दुकानें चपेट में आ जाती। जिससे कई व्यवसाइयों का रोजगार छीन जाता। जहा बड़े नुकसान होने से इनकार नही किया जा सकता था। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अगलगी की लिखित सूचना दाउदपुर थाने को दी गई है। घटना में करीब एक लाख रुपये तक के नुकसान का अनुमान है।