शराब कारोबारियों में हड़कंप! दर्जनों घरों पर पड़ा रेड! खोजी कुता ले रहा है बाहाबाही!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर पासी टोला में एकमा के एलटीएफएसआई राम प्रसाद के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान छापेमारी टीम ने एक दर्जन घरों में छापेमारी कर लगभग पच्चीस लीटर देशी शराब को जप्त किया। वहीं शराब कारोबारी घर छोड़ कर भागने में सफल रहे।
उक्त मौके पर एकमा एलटीएफएसआई राम प्रसाद ने बताया कि जगह जगह होली को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शराब कारोबारियो में इसको लेकर काफी दहस्त व्याप्त है। पुलिस प्रशासन द्वारा लिसी नाम के एक खोजी कुता के सहयोग से प्रत्येक घरों में शराब खोज कर निकालने का कार्य किया जा रहा है। उक्त मौके पर दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।