होली की पूर्व संध्या पर हुआ भव्य होली मिलन समारोह!
सारण (बिहार): होली की पूर्व संध्या पर सारण जिले के मांझी प्रखण्ड अन्तर्गत मध्य विद्यालय गैरतपुर के प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पाण्डेय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय गैरतपुर व उच्च माध्यमिक विद्यालय घोरहट के शिक्षक व छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों ने भी सहर्ष हिस्सा लिया व अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दिया।