सांसद सिग्रीवाल ने किया छठ घाट का विधिवत शिलान्यास!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा शुक्रवार की शाम को कोहड़ा बाजार स्थित शिव मंदिर पोखरा के पूरबी किनारे पर 10 लाख 62 हजार रुपये की लागत से प्रस्तावित छठ घाट का विधिवत शिलान्यास किया गया। उसके बाद शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि छठ घाट के निर्माण के बाद व्रती श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। वहीं प्रसिद्ध शिव मंदिर पोखरे का सौन्दर्य भी बढ़ जाएगा।
उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि देश में विकास के लिए बहुत से ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। लोगों को अब अच्छी सड़क, रेल सुविधा व भरपूर बिजली का लाभ मिल रहा है। कोरोना काल से राशनकार्ड धारियों को मुफ्त राशन मिलने से परेशानी कम हुई है। महिलाओं, किसानों व युवाओं को सरकार ने सम्मान के साथ आगे बढ़ने का भरपूर अवसर दिया है। आप पहले व आज में काफी फर्क देखते होंगे। सत्ता का दुरुपयोग कर लूट-खसोट करने वाले कई लोग जेल जा चुके हैं। सभी जानते हैं कि मोदी न खाता है न खाने देता है। जिनके ऊपर पूरे विश्व की नजर है। सांसद ने जनता से अपने आशीर्वाद को बनाये रखने व आगामी चुनाव में नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जयकिशोर सिंह ने किया।
उक्त मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा, हेमनारायण सिंह, मनोज पांडेय, शिवाजी सिंह, फणीन्द्र सिंह, श्रीकांत सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, अमरजीत सिंह, राम प्रसाद सिंह, मृत्युंजय पूरी, प्रमोद सिग्रीवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।