महाशिवरात्रि एवं महोत्सव को लेकर अधिकारियों ने मेंहदार का लिया जायजा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक मेंहदार में महाशिवरात्रि एवं महोत्सव की तैयारी शुरू। 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाये जाने के लिये की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एसडीओ सुनील कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुजारियों के साथ कई बिंदुओं की समीक्षा की व 7 मार्च की रात्रि मेंहदार महोत्सव एवं 8 महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एसडीओ ने मंदिर के पूरब भाग स्थित विश्वकर्मा कुटी के समीप के महोत्सव के लिए पंडाल बनाया जाएगा। मौके पर बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार, पीओ सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।