दर्दनाक सड़क हादसा: बारातियों की कार ने मारी ट्रैक्टर के टक्कर! 4 बच्चो समेत 8 की मौत, 4 घायल!
खगड़िया (बिहार): पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH- 31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमे बारातियों की कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है। पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH- 31 स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की अहले सुबह सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टक्कर में एक अनियंत्रित एक्सयूवी कार में चार बच्चे समेत आठ बारातियों की मौत हो गई। वहीं चार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें घटनास्थल पर 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो हुई।
मृतकों की पहचान बिठला गांव के रहने वाले विनोद ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र गौतम ठाकुर, उमेश ठाकुर के 7 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, प्रमोद कुमार के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, अर्जुन ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार, विकास ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार, राम ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र पलटू ठाकुर, विकास ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र दिलो कुमार, रोहिन सिंह के 50 वर्षीय पुत्र प्रकाश सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान भागलपुर जिले के नरेश ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र सच्ची ठाकुर, कारे शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार, पप्पू ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार और पुनौर गांव के रहने वाले कुंदन कुमार के रूप में की गई हैं। इन घायलों में से सदर अस्पताल में परबत्ता थाना क्षेत्र के बिठला गांव के प्रकाश सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर गांव स्थित एक शादी समारोह से एक्सयूवी कर में परबत्ता प्रखंड के बिठला गांव बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान चालक को झपकी आ जाने के कारण गाड़ी सीधे सीमेंट लदे ट्रैक्टर से भिड़ गई। घटना के बाद तुरंत चार लोगों के शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाला गया। इसके बाद उसमें फंसे तीन मासूम बच्चे के शव को जेसीबी से निकाला गया, जबकि पांच लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।घटनास्थल पर पसराहा थानाध्यक्ष संजय विश्वास समेत काफी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रहे थे। वहीं घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भी भीड़ जुट गई। इधर मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।