मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थानान्तर्गत एक मोटरसाइकिल के साथ कुल-129.60 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर दो शराब कारोबारियों को माँझी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय थाना पुलिस ने फुलवरिया सरयु नदी के किनारे स्थित राम जानकी मंदिर के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ हीं दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्करी में उपयोग की गई उनकी बाइक को जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मांझी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फुलवरिया स्थित राम जानकी मंदिर के पास बाइक सवार शराब तस्कर मौजूद हैं और कहीं सप्लाई करने के लिए निकलने वाले हैं। उसके बाद त्वरित कदम उठाते हुए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर दी गई। अचानक पहुंची पुलिस को देखकर तस्करों ने भागने का प्रयास किया मगर उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके पास से लगभग 130 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं उनकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार किये गए तस्कर स्थानीय थाना क्षेत्र डुमाईगढ़ निवासी प्रताप यादव का पुत्र रोहित कुमार यादव तथा दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरहीं गांव निवासी श्रीनिवास यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावें पुअनि प्रवीण कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा क्षेत्र में शराब बनाने, तस्करी व धंधा करने व सेवन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में मांझी थाना काण्ड- 79/24, दिनांक- 18.03.2024, धारा-30 (a) बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. सोनू कुमार यादव, पिता- श्री निवास यादव, ग्राम गोबरही, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण
2. रोहित कुमार यादव, पिता- प्रताप यादव, ग्राम डुमाईगढ़, थाना- मांझी, जिला- सारण।