तरावीह की नमाज में 15 रमजान खत्म, हुई हाफिज साहब की गुलपोशी!
सिवान (बिहार): हसनपुऱा के वार्ड संख्या 11 स्थित बड़ा मुहल्ला मस्जिद व वार्ड संख्या 16 स्थित हैदरी मस्जिद मे तरावीह की नमाज 15 रमजान खत्म हुई। इस दौरान लोगों ने हाफिज साहब की गुलपोशी करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी। इस दौरान मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआएं की गईं। लोगों को तबर्रुक भी तकसीम किया गया।
रोज़ेदारों को खिताब करते हुए डॉ०सैयद नाहीद अहमद हैदरी व मौलाना सालिम साहब साहब ने कहा कि माह-ए-रमजान में तरावीह की नमाज की बड़ी फजीलत है। तरावीह की नमाज में रोजा रखने वालों से लेकर बच्चे, बूढ़े और नौजवान मस्जिदों में उपस्थित होकर पढ़ते हैं। इस नमाज को पढ़ने घर से निकलने वाले हर रोज़ेदार को मस्जिद तक पहुंचने के हर कदम पर सवाब मिलता है। रमजान रहमतो-मगफिरत और अल्लाह की रजामंदी हासिल करने का महीना है। इसके लिए नमाज-रोजा और इबादतों के साथ ये भी जरूरी है कि हम अल्लाह के बंदों पर रहम करें।
इस मौके पर वार्ड पार्षद मोहम्मद इस्माइल, शाहीद सिद्दीकी, हाफ़िज इमरान, कौसर अली, शाहनवाज सिद्दीकी, मासूम अंसारी, मंजर अली, शेख सैफुल्लाह, ओसामा बाबू, दानिश अली, अमजद अली, सैफ अली, शमशाद कुरैशी, गुल इस्माइल, सेराज अली आदि सहित अन्य मौजूद रहे।