महिला ने लगाया साड़ी खींचने और मारपीट का आरोप!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थानाक्षेत्र के पियाउर मे एक युवक पर महिला ने गलत नियत से साड़ी खींचने व मना करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस दौरान पीड़ित महिला थानाक्षेत्र के पियाउर निवासी अजय साह की पत्नी ने कहा की मेरे ही गांव के नूर आलम के पुत्र अंबर मिया मेरे पति को मार रहा था। मार खाते देख जब मै बचाने गई तो उक्त व्यक्ति मुझे भी भद्दी भद्दी गालिया देने लगा। इसका विरोध की तो गाली गलौज देते हुए तथा गलत नियत से मेरा साड़ी खींचते हुए मारपीट करने लगा।