बिजली चोरी के आरोप में सात लोगो पर हुआ FIR
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के विद्युत कनीय अभियंता अमीत मौर्य के अनुसंशा पर पुलिस ने बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज किया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि श्री मौर्य का आरोप था कि विभागीय मीटर से तार काटकर अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली जलाई जा रही थी, जिससे विद्युत विभाग को लाखों राशि की क्षति की जा रही थी। विद्युत कनीय अभियंता अमीत मौर्य के अनुसंशा पर पुलिस ने बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज कांड 41/24 के तहत आदमपुर निवासी लाल बहादुर बीन, रामचन्द्र सिंह, परभंस सिंह और मुन्ना कुर्मी को नामजद की गई है। जबकि थाना कांड 42/24के तहत निखती कला निवासी विकास सिंह, बासुकी नाथ सिंह और मजिस्टर सिंह को अभियुक्त बनाया गया है।