फरार वारंटी गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र भीखपुर गांव मे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फरार वारंटी धुरंधर यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह सिसवन थाना कांड संख्या 285/20 मे मारपीट के मामले में फरार चल रहा था। इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी को सिवान जेल भेज दिया गया।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोग पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वहीं प्रखंड कर्मियों द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद से उन आवेदनों की जांच की गई जांच के बाद उसे पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।