क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में उसरी ने नवादा को हराया!
सिवान (बिहार): हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा कार्यालय के ठीक सामने चल रहे शॉर्ट बाउंड्री अरंडा प्रीमियम लीग के तीसरा क्वार्टर मैच शुक्रवार को खेला गया। यह मैच उसरी बनाम नवादा के बीच खेला गया, जहां नवादा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उसरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 51 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में उतरी नवादा की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 वें ओवर में 40 रनों पर सिमट गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उसरी टीम के खिलाड़ी मोहम्मद आयूब को दिया गया।