सक्षमता परीक्षा के विरोध करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार में लगातार शिक्षक के ऊपर केके पाठक के डंडे चलते रहे हैं। वहीं अब इन दोनों सक्षमता परीक्षा को लेकर माहौल गर्म है। इसी बीच के पाठक के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को सक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को लेकर एक कड़ा कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार अब साक्षमता परीक्षा के बहिष्कार करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होने वाली है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने निदेशानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में कहा है कि विभिन्न सूचना माध्यमों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने एवं दिनांक-13.02.2024 को विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.02.2024 (मंगलवार) तिथि को विद्यालय खुला हुआ है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों के विद्यालय छोड़कर ऐसे धरना प्रदर्शनों में शामिल होने से यह स्पष्ट होगा कि उनके द्वारा विद्यालयों में शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। यदि आपके जिले में नियोजित शिक्षकों द्वारा किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा जाता है तो उसे IPC की धारा-141 के तहत "Unlawful Assembly" मानते हुए, तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही, IPC की धारा-186/धारा-187 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की भी कृपा की जाए। वहीं यह भी अनुरोध किया गया है कि वैसे धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय नियमावली में विहित प्रावधान के आलोक में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई भी प्रारम्भ की जाए।
वहीं अब देखना है कि बिहार के नियोजित शिक्षकों के तरफ से क्या निर्णय निकाल कर आता है। एक तरफ बिहार का शिक्षा विभाग कड़ी करवाई करने के जुगाड़ में है, तो शिक्षक भी अब आर पार के लड़ाई के मूड में दिख रहे है।