मेधावी छात्र/छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित!
सारण (बिहार): राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर किया सम्मानित! जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर द्वारा आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, 2024 के अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मेधावी छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम् मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया तथा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को विज्ञान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया।