कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर संचालकों को डीएम ने किया सम्मानित!
सारण (बिहार): एकदिवसीय जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आज बुधवार को जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ! जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर द्वारा आज श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में बिहार कौशल विकास मिशन "संकल्प योजना" अंतर्गत जिला निबंधन एवम् परामर्श केंद्र, छपरा के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय नियोजन -सह- मार्गदर्शन मेला का उद्धघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर रोजगार मेला में आए युवाओं को जीवन में उन्नति करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को टूल किट, स्टडी किट, नियुक्ति पत्र एवम् सर्वोत्तम प्रदर्शन करनेवाले कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर संचालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।