अपराध: बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा थाना अंतर्गत एकमा परसागढ़ रोड स्थित बंद पड़े एक मकान में चोरों ने मचाया तांडव। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए ताला काट कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में मकान मालिक संजय मिश्रा ने सोमवार को स्थानीय एकमा थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर कार्रवाई करने का मांग किया है।
घटना के सबन्ध में पीड़ित द्वारा बताया गया कि वह अपने पैतृक गांव मणिपुरा चचेरे भाई के मृत्यु होने के वजह से कई दिनों से सपरिवार गए हुए थे। आज सोमवार को जब घर आए तो देखे कि घर का ताला टूटा हुआ है। जैसे ही घर के अन्दर गए तो देखा कि सभी सामान बिखरे पड़े है।आपको बताते चले कि पीड़ित संजय मिश्रा का घर एकमा पारसा रोड़ से कुछ ही दूरी पर स्थित है। जिस तरह से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, एकमा पुलिस के लिए चुनौती का विषय है। आपको बताते चले की चोरों द्वारा घर में रखे गए लगभग 5 लाख का जेवरात सहित 40 हज़ार नगदी चुरा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। संजय मिश्रा एकमा बाजार में एक जनरल स्टोर चलते है। इस चोरी की घटना की खबर सुनते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच कर जायजा लिया।