पत्रकार सुरक्षा के लिए एमएलसी ने उठाई आवाज! पत्रकारों ने जताया आभार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह सहित बिहार के कई अन्य पत्रकारों ने यूपी विधान परिषद में विधान पार्षद आशुतोष सिन्हा द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा उठाये जाने पर आभार प्रकट किया है तथा बिहार की नीतीश सरकार से भी प्रदेश में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के उच्च सदन में विधान पार्षद आशुतोष गोस्वामी ने शून्यकाल में पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने भाषण के दौरान पत्रकारों के कार्यों को बेहद जोखिम भरा होने तथा उनकी दयनीय आर्थिक हालात का जिक्र करते हुए कहा है कि पत्रकार जान जोखिम में डालकर सरकारी तंत्र में ब्याप्त भ्र्ष्टाचार को उजागर करते हैं। इस दौरान उन्हें मारपीट तथा प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। कभी कभी तो पत्रकारों को पत्रकारिता के क्रम में अपनी जान भी गंवानी पड़ती हैं। पत्रकारिता के दौरान कई बार उन्हें अपमानित होने के साथ साथ दुर्घटनाओं का भी शिकार होना पड़ता है। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आर्थिक शारीरिक तथा संवैधानिक स्तर पर मान्यता दिलाकर उन्हें 20 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने, नए पत्रकारों को दस हजार तथा 20 वर्षों से कार्यरत बरिष्ठ पत्रकारों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिए जाने,के अलावा उन्हें एक करोड़ तक की मुफ्त जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करने तथा आवास विकास योजना एवम विकास प्राधिकरण के माध्यम से नो प्रॉफिट तथा नो लौस के आधार पर भवन अथवा प्लॉट उपलब्ध कराने की पुरजोर माँग की है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश एबीपीएसएस के अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह की अगुवाई में पिछले दिनों यूपी के पत्रकार साथियों ने श्री सिन्हा जी से पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए सदन में आवाज उठाने की मांग की थी।