आनंद मार्ग प्रचार संघ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार सह योग साधना शिवीर सम्पन्न!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार): संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के चंद्रकला गार्डन में आयोजित शिविर के अंतिम दिन देश के अन्य प्रदेशों से आए संतों ने मंत्र चैतन्य विषय पर प्रवचन देते हुए कहा कि कोई मंत्र जब भाव में सिद्ध हो जाता है, तो उसे मंत्र चैतन्य कहते है। जबकि ईस्ट मंत्र, गुरु मंत्र, कीर्तन मंत्र, बीज मंत्र आदि हर शब्द मंत्र नहीं होता। जिन शब्दों के मनन से मन का कल्याण हो जाए, उसे ही मंत्र कहते हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया। वही इस सेमिनार के दौरान बेहतर कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।