हेडमास्टर और समन्वयक की गलती, भुगत रहे है शिक्षक!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान/मधुबनी (बिहार):शिक्षा विभाग का कारनामा! शिक्षक तुरंत 1 घंटे में मिले आदेश से 300 किलोमीटर दूर पहुंचे मधुबनी। वहां पहुंचते हैं तुरंत बोल गया कि अब वापस जाए। जी हां यह है करनाम शिक्षा विभाग का। जहां FLN ट्रेनिंग के लिए सिवान जिले के सिसवन प्रखंड से 300 किलोमीटर दूर शिक्षक एससीईआरटी के आदेश अनुसार 1 घंटे के अंदर बोरिया बिस्तर पैक कर, गाड़ी रिज़र्व कर, हजारों रुपए लगाकर, मधुबनी पहुंचे। वहीं मधुबनी पहुंचने पर इनके साथ गजब का कारनामा हो गया। मालूम चला कि इन्होंने यह ट्रेनिंग तो अपने जिले में ही ले ली है, और फिर भी यहां भेज दिया गया। गलती किसकी आखिर चलिए सुनते हैं शिक्षकों की जुबानी।