सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुए बैठक!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को ले एसडीओ सुनिल कुमार व सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह की संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। जहां एसडीओ श्री कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी व गणमान्य लोगों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। वही सदर डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि पूजा जुलूस में अश्लील गाना व डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा।