फाइलेरिया मुक्ति के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर को फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर रेफलर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया बिमारी आमतौर पर हाथ पांव फुलना ही नहीं मानव जीवन के लिए खतरनाक बीमारियों की सूची में शरीक हो चुकी है। इस बीमारी से दिव्यांग और कुरूप,सर दर्द,उल्टी, चक्कर बुखार,दस्त भी हो रहा है । डॉ•सिह ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से डोर टू डोर फाइलेरिया मुक्त गोली खिलाना आरम्भ करेंगे। इस दवा को खिलाने के लिए सभी प्रतिक्रिया पुरी कर ली गई है।
इस मौके पर स्वास्थ्य मैनेजर एम आलम, लेखापाल कुलदीप कुमार यादव, अमीत कुमार, अरविन्द कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार और स्वास्थकर्मियों ने फ्लैग मार्च में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।