सघन वाहन जांच अभियान में हजारों रूपए का कटा चालान!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): चैनपुर ओपी पुलीस ने शुक्रवार को चैनपुर सीवान मुख्य मार्ग पर कठ तल गांव के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। ओपी प्रभारी श्रवण पाल ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर दो पहिए वाहन के इंश्योरेंस, फिटनेस ड्राइवरी लाइसेंस व हेलमेट की जांच की गई, जिसमें जरूरी कागजात व हेलमेट नहीं लगाने वालों से चार हजार रूपए की चालान काटा गया। इधर पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया।