मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीओ ने किया घाटों का निरीक्षण!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर होने वाले सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीओ ने विसर्जन घाट का निरीक्षण किया, जहां एसडीओ ने विसर्जन वाले स्थल को देख भड़क गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा उक्त विसर्जन स्थल का साफ-सफाई करें, ताकि श्रद्धालुओं को प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई दिक्कत न हो। वही कार्यपालक पदाधिकारी से फोनिक बात के दौरान विसर्जन के दिन नगर पंचायत के द्वारा घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ राजेश्वर राम, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार सहित प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, उप चैयरमैन प्रतिनिधि तबरेज अलम, संजय यादव, मुर्शिद खान, कुणाल शर्मा, मोतीलाल प्रसाद, बिनोद सिंह, मुखिया नीरज उर्फ गुड्डू सिंह, छोटे एकबाल, सुरेश महतो, मेराज अहमद, शौकत अली, दुर्गा कुमार प्रसाद, सद्दाम अली, नन्हे हासमी, मनोज मोदनवाल, डोमा यादव, नजरे इमाम, आलोक कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।